Railway Technician Recruitment 2025: रेलवे में 6238 टेक्नीशियन पदों पर भर्ती शुरू, अभी करें आवेदन

Railway Technician Recruitment 2025:- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Railway Technician Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 6238 पद भरे जाएंगे, जिसमें Technician Grade-I Signal के 183 पद और Technician Grade-III के 6055 पद शामिल हैं। योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार 28 जून से 28 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB Technician Recruitment 2025 Apply Date:

संगठन का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs)
पद का नामTechnician Grade I Signal, Technician Grade III
कुल पद6238
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या02/2025
आवेदन की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
आधिकारिक वेबसाइटrrbapply.gov.in

RRB Technician Vacancy 2025:

पद का नामकुल पद
Technician Grade I Signal183
Technician Grade III6055
कुल पद6238

कैटेगरी वाइज सीटें:

  • सामान्य वर्ग: 2630 पद
  • EWS: 573 पद
  • OBC: 1425 पद
  • SC: 1020 पद
  • ST: 586 पद

RRB Technician Recruitment 2025:

घटनातिथि
अधिसूचना जारी27 जून 2025
आवेदन शुरू28 जून 2025
अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि30 जुलाई 2025
आवेदन सुधार विंडो1 अगस्त से 10 अगस्त 2025
स्क्राइब डिटेल्स अपलोड11 अगस्त से 15 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी

RRB Technician Recruitment 2025 Application Fess:

वर्गशुल्क
सामान्य, ओबीसी, EWS₹500/-
SC/ST/महिला/एक्स-सर्विसमैन/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक/ईबीसी₹250/-

भुगतान माध्यम: नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI

RRB Technician Recruitment 2025 Age Limit:

पद का नामआयु सीमा
Technician Grade I Signal18 से 33 वर्ष
Technician Grade III18 से 30 वर्ष

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

RRB Technician Recruitment 2025 Vacancy Details:

Technician Grade I Signal:

  • B.Sc. (Physics/Electronics/IT/Computer Science/Instrumentation)
    या
  • डिप्लोमा या डिग्री (Engineering) इन उपरोक्त विषयों में

Technician Grade III:

  • 10वीं पास + ITI (NCVT/SCVT)
    या
  • Act Apprentice कोर्स पास

RRB Technician Recruitment 2025 Selection Process:

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों पर आधारित होगा:

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. मेडिकल जांच
  4. अंतिम मेरिट लिस्ट

RRB Technician Recruitment 2025 Exam Patern:

Technician Grade I Signal CBT Pattern

विषयप्रश्नअंक
General Awareness1010
Reasoning1515
Basics of Computers2020
Mathematics2020
Basic Science & Engineering3535
कुल100100

Technician Grade III CBT Pattern:

विषयप्रश्नअंक
Mathematics2525
Reasoning2525
General Science4040
General Awareness1010
कुल100100

⏱ परीक्षा समय: 90 मिनट
❗ नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती

RRB Technician Recruitment 2025 वेतनमान (Pay Scale)

पदवेतन स्तरप्रारंभिक वेतन
Technician Grade Iलेवल 5₹29,200/-
Technician Grade IIIलेवल 2₹19,900/-

How to fill Railway Technician online From 2025:

  1. आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  2. “Railway Technician Vacancy 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. नोटिफिकेशन पढ़कर पात्रता जांचें।
  4. नया रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें।
  5. सभी विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  6. श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट निकालें।

RRB Technician Recruitment 2025 Notification Pdf:

IMPORTANT LINKS
Our ChannelTelegram || WhatsApp
Apply NowCLICK HERE
NoticeCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE
Our WebsiteCLICK HERE

FAQs – Railway Technician Recruitment 2025:

Q. रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन कब शुरू हुए हैं?
➡ 28 जून 2025 से आवेदन शुरू हो चुके हैं।

Q. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
➡ 28 जुलाई 2025 अंतिम तिथि है।

Q. कुल कितने पद हैं?
➡ कुल 6238 पद, जिनमें Grade-I के 183 और Grade-III के 6055 पद शामिल हैं।

Q. शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
➡ Grade-I के लिए B.Sc./डिप्लोमा/इंजीनियरिंग डिग्री और Grade-III के लिए 10वीं + ITI या अप्रेंटिस कोर्स होना जरूरी है।

Leave a Comment