Rajasthan Patwari Cut Off, Answer Key 2025: राजस्थान पटवारी परीक्षा आंसर की यहां से देखें

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025: की दोनों शिफ्ट के पेपर हो चुके हैं और आई होप दोस्तों आपका पेपर अच्छा गया होगा अगर आपने पेपर दिया है। देखिए यहां पर पटवारी के दोनों शिफ्ट का पेपर जो आया है दोस्तों अगर आपने देखा होगा या दिया होगा तो पता होगा पेपर मीडियम रहा है ज्यादा टफ नहीं है ज्यादा सरल भी नहीं है दोस्तों पेपर मीडियम प्रकार का ही पेपर रहा है और पेपर का लेवल को देखते हुए कट ऑफ हाई जाने की संभावना है दोनों पारियों में दोस्तों किस पारी में नॉर्मलाइजेशन होगा किस पारी में नंबर बढ़ेंगे नॉर्मलाइजेशन के थ्रू किसमें कम होंगे उसको लेकर बात करेंगे।

Rajasthan Patwari Answer Key 2025 Overview:

OVERVIEW
Name Of Exam
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025
CategoryResult
Result ModeOnline
Expected Result DateComing Soon
Exam Data17 अगस्त 2025
Official Answer KeyComing Soon
Official Website @rssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Cut Off 2025:

Rajasthan Patwari Cut Off पासिंग स्कोर क्या रहेगा, तो देखिए Rajasthan Patwari Cut Off 2025 की अगर बात करें तो Cut off मेनली तीन चीजों पर डिपेंड करती है। अगर आप किसी भी भर्ती पेपर को उठाकर देख ले कि इसमें पद कितने हैं कितने छात्रों ने परीक्षा दी है और ओवरऑल दोस्तों कितने यहां पर विद्यार्थी जो है एग्जाम में बैठे हैं।

तो देखिए कट ऑफ आपकी तीन चीजों पर डिपेंड करती है जिसमें सबसे पहली चीज

1. अगर बात करें पद तो 3700 के आसपास पद हैं उपस्थिति अगर देखा जाए कितने छात्रों की प्रेजेंट रही है 676000 फॉर्म थे और 6 लाख विद्यार्थियों ने पेपर दिया है यानी कि एक सीट पर अगर आप डिवाइडेशन करोगे तो 6 लाख विद्यार्थी हैं और 6 लाख विद्यार्थियों में से दोस्तों 3700 से अगर आप डिवाइडेशन करोगे तो एक पद पर 162 अब भर्ती अभी कंपटीशन में हैं।


2. जी हां दोस्तों पेपर लगने के बाद कितने भी फॉर्म भरे जाएं उससे कट ऑफ डिपेंड नहीं करती है कट ऑफ डिपेंड करती है कि पेपर देने कितने छात्र पहुंचे हैं तो देखिए टोटल जो फॉर्म भरे गए थे 676000 फॉर्म भरे गए थे फर्स्ट शिफ्ट सेकंड शिफ्ट दोनों में पेपर हुआ है और दोनों में मिलाकर 6 लाख छात्र प्रेजेंट रहे हैं। और एब्सेंट रहे हैं 75000 यानी कि लगभग 75000 छात्रों ने पेपर नहीं दिया है उपस्थिति रही है 88% तो दोस्तों
दूसरी चीज है एक तो पहली चीज है कि टोटल पोस्ट कितनी है 3700 के आसपास पोस्ट हैं प्लस दूसरी चीज कितने छात्रों ने परीक्षा दी है 88% छात्रों ने पेपर दिया है जो काफी ज्यादा है।


3. तीसरा है दोस्तों मेनली कि पेपर का लेवल क्या है तो पेपर मीडियम प्रकार का है दोस्तों ज्यादा टफ नहीं ज्यादा इजी भी नहीं है 3705 पदों के लिए जो परीक्षा है वो आपकी कंडक्ट कराई गई थी 3705 पदों के लिए 88% उपस्थिति रही है 88.88 दोनों ही पारियों को मिलाकर जो काफी अच्छी उपस्थिति है। दोस्तों इस हिसाब से कट ऑफ भी आपकी ज्यादा ही रहेगी।

How to Download Rajasthan Patwari Question Paper 2025:

अगर बात करें पेपर की तो दोस्तों फर्स्ट शिफ्ट और सेकंड शिफ्ट दोनों का पेपर ऑफिशियली वेबसाइट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते हो आरएसएसबी पर अपलोड कर दी गई है स्टूडेंट कॉर्नर का ऑप्शन आएगा उससे आप डाउनलोड कर सकते हो पेपर दोस्तों मीडियम प्रकार का रहा है ।

Rajasthan Patwari Answer Key 2025:

Rajasthan Patwari Answer Key 2025: आंसर की हालांकि ऑफिशियली आंसर की दोस्तों आपकी जल्दी आ जाएंगी 15 दिन के अंदर आंसर की आ जाएगी लेकिन उससे पहले आपका यहां पर YouTube या सोशल मीडिया से छात्र मिलाम कर लेंगे फिर भी

अगर बात करें कट ऑफ क्या रह सकती है। दोस्तों काफी सारे स्टूडेंट इस चीज से एग्री नहीं करेंगे लेकिन पेपर के लेवल को देखते हुए नॉर्मलाइजेशन को देखते हुए

जनरल कैटेगरी में 235 से लेकर 240 तक कट ऑफ रहेगी जी हां दोस्तों यही कट ऑफ आपको देखने को मिलेगी 235 से 240 जनरल में क्योंकि पेपर ज्यादा टफ नहीं है सरल पेपर है स्टूडेंट 6 लाख हैं और आपके जो एग्जाम देने वाले विद्यार्थी हैं वो भी 6 लाख हैं और पेपर सरल है।

ओबीसी की अगर बात करें तो 230 प्लस ही कट ऑफ जाएगी दोस्तों 300 में से 300 नंबर का पेपर था। इस हिसाब से मैं आपको बता रहा हूं एक्सपेक्टेड कट ऑफ 300 में से तो जनरल की तो रहेगी लगभग 235 से 240 के मध्य ओबीसी की 230 प्लस कट ऑफ जाएगी। एससी कैटेगरी की बात करें तो 225 प्लस और एसटी में 200 20 प्लस कट ऑफ रहेगी इतने नंबर तो मिनिमम होने चाहिए आपके तभी आप कट ऑफ को पार कर पाओगे कट ऑफ में पास हो पाओगे क्योंकि इसमें शिफ्ट वाइज नंबर भी बढ़ सकते हैं।

Rajasthan Patwari Bharti 2025 Normalization:

एक शिफ्ट के नंबर बढ़ेंगे एक शिफ्ट के नंबर कम होंगे तो उससे भी दोस्तों डिपेंड करेगा हालांकि बोर्ड इसमें कम नॉर्मलाइजेशन करेगा क्योंकि पेपर का लेवल इस प्रकार से तैयार किया गया है कि ज्यादा यहां पर दोस्तों छात्रों के नंबर कम ज्यादा नहीं होंगे क्योंकि पेपर लगभग दोनों का एक जैसा ही है सरल ही पेपर आया है मीडियम प्रकार का पेपर आया है बहुत ही सरल है कुछ क्वेश्चन तो ज्यादा ही सरल दे दिए हैं तो इस हिसाब से कट ऑफ मैंने आपको बताई है। दोस्तों आप अपने पेपर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट से पेपर डाउनलोड कर सकते हो

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड है किसी वेबसाइट से साइट थोड़ा रन सर्वर डाउन चल रहा है। दोस्तों आपको यहां पर थ्री डॉट देखने को मिल जाएंगे थ्री लाइन पर क्लिक करना है। फिर इसके बाद स्टूडेंट कॉर्नर का ऑप्शन आएगा स्टूडेंट कॉर्नर पर क्लिक करना है। फिर आपको नीचे मास्टर क्वेश्चन पेपर देखने को मिल जाएंगे वहां से आप क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हो तो दोस्तों बोर्ड की तरफ से पेपर हो चुका है। अब बारी है आपके आंसर की और रिजल्ट की बाकी उससे संबंधित अपडेट के लिए WhatsApp Group को ज्वाइन कर ले

Rajasthan Patwari Answer Key 2025 Link:

IMPORTANT LINKS
Our ChannelTelegram 
Result(Active Soon)
Official WebsiteCLICK HERE
Our WebsiteCLICK HERE

Leave a Comment