Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025: आवेदन शुरू, 12वीं पास युवक-युवतियां करें आवेदन

Indian Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2025: भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु इंटेक 02/2026 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत देशभर के 12वीं पास अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक) ऑनलाइन माध्यम से चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Overview:

विभाग का नामभारतीय वायु सेना (Indian Air Force)
पद का नामअग्निवीर वायु (Agniveervayu)
विज्ञापन संख्याIntake 02/2026
कुल पदलगभग 2500
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन शुरू11 जुलाई 2025
अंतिम तिथि31 जुलाई 2025 (रात्रि 11 बजे तक)
परीक्षा तिथि25 सितंबर 2025 से
ऑफिसियल वेबसाइटagnipathvayu.cdac.in

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Application Fee:

  • सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क: ₹550 + GST
  • भुगतान का माध्यम: नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Age Limit:

  • न्यूनतम आयु: 17.5 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 21 वर्ष
  • जन्म तिथि होनी चाहिए: 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 (दोनों तिथियां शामिल)

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Eligibility Criteria:

विज्ञान विषय के लिए:

  • 12वीं में फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50% अंक और इंग्लिश में 50% अंक होना अनिवार्य।
    या
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 वर्षीय डिप्लोमा (Mechanical/Electrical/Electronics/Computer आदि)
    या
  • 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स जिसमें नॉन-वोकेशनल विषय के रूप में फिजिक्स और मैथ्स हो।

नॉन-साइंस विषय के लिए:

  • 12वीं में न्यूनतम 50% कुल अंक और इंग्लिश में 50% अंक
    या
  • 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स में न्यूनतम 50% कुल अंक और इंग्लिश में 50% अंक।

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Selection Process:

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा:

  1. ऑनलाइन परीक्षा (CBT)
  2. फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)
  3. एडेप्टिबिलिटी टेस्ट-I & II
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  5. मेडिकल टेस्ट
  6. फाइनल मेरिट लिस्ट

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Exam Pattern:

स्ट्रीमसमय अवधिविषय
Science60 मिनटEnglish, Physics, Maths
Non-Science45 मिनटEnglish, Reasoning, General Awareness
दोनों स्ट्रीम85 मिनटसभी विषय
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक की।

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Physical Fitness Test:

लिंगदौड़ दूरीसमय सीमान्यूनतम ऊंचाई
पुरुष1.6 KM7 मिनट152 सेमी
महिला1.6 KM8 मिनट152 सेमी

Strength Test (Male)

  • पुशअप्स: 10 (1 मिनट में)
  • सिटअप्स: 10 (1 मिनट में)
  • स्क्वाट्स: 20 (1 मिनट में)

Strength Test (Female)

  • सिटअप्स: 10 (1.5 मिनट में)
  • स्क्वाट्स: 15 (1 मिनट में)

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Medical Standards:

  • ऊंचाई: सामान्यतः 152 सेमी (विशेष क्षेत्रों के लिए छूट उपलब्ध)
  • वजन: ऊंचाई और उम्र के अनुसार उचित
  • छाती (पुरुष): कम से कम 77 सेमी और 5 सेमी का फुलाव अनिवार्य
  • दृष्टि: चश्मे के साथ 6/6, बिना चश्मे के 6/12
  • रंग पहचान: CP-II
  • श्रवण शक्ति: सामान्य
  • दंत स्वास्थ्य: न्यूनतम 14 डेंटल पॉइंट
  • गर्भावस्था (महिला): गर्भवती होने पर अयोग्यता

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Salary Structure:

वर्षमासिक वेतनसेवा निधि योगदान (GoI + कैंडिडेट)
1st Year₹30,000 (In-hand ₹21,000)₹18,000
2nd Year₹33,000 (In-hand ₹23,100)₹19,800
3rd Year₹36,500 (In-hand ₹25,580)₹21,900
4th Year₹40,000 (In-hand ₹28,000)₹24,000
  • सेवा के अंत में ₹10.04 लाख सेवा निधि पैकेज
  • ₹48 लाख का लाइफ इंश्योरेंस
  • मेडिकल सुविधा, यूनिफॉर्म, CSD कैंटीन सुविधा

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Required Documents for Phase-2:

फेज-1 परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज फेज-2 में लाने होंगे:

  • फेज-2 का एडमिट कार्ड (कलर प्रिंट)
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रति
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र (मूल + फोटोकॉपी)
  • पासपोर्ट साइज 8 फोटो
  • डिप्लोमा/वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • यदि applicable, COAFP सर्टिफिकेट, NCC प्रमाण पत्र

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 How to Apply Online:

  1. आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
  3. लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें।
  4. सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 Important Links:

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 FAQs:

Q. अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?
➡️ 11 जुलाई 2025 से।

Q. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
➡️ 31 जुलाई 2025 रात 11:00 बजे तक।

Q. परीक्षा कब से होगी?
➡️ 25 सितंबर 2025 से।

👉 Note: भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

Leave a Comment