Rajasthan Patwari Vacancy 2025: 3705 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए 3705 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3183 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 522 पद आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 23 जून से 29 जून 2025 तक एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को ऑफलाइन (OMR आधारित) किया जाएगा।

Rajasthan Patwari Recruitment 2025 Overview:

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
पद का नामपटवारी
कुल पद3705
वेतनमानपे मैट्रिक्स लेवल-5
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन तिथि23 जून से 29 जून 2025
परीक्षा तिथि17 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Latest News:

यह भर्ती पहले 2020 पदों पर घोषित की गई थी और ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से 23 मार्च 2025 तक लिए गए थे। अब इसमें 1685 पदों की वृद्धि की गई है जिससे कुल पद 3705 हो गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले से आवेदन किया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Apply Date:

अधिसूचना जारी20 फरवरी 2025
आवेदन की शुरुआत23 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून 2025
आवेदन में संशोधन30 जून से 6 जुलाई 2025
आवेदन वापसी7 जुलाई से 9 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि 17 अगस्त 2025

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Vacancy Details:

गैर-अनुसूचित क्षेत्र (3183 पद)
  • सामान्य वर्ग: 1103
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 324
  • अनुसूचित जाति (SC): 481
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 371
  • बारां सहरिया: 26
  • पिछड़ा वर्ग (OBC): 715
  • अति पिछड़ा वर्ग (MBC): 163
अनुसूचित क्षेत्र (522 पद)
  • सामान्य वर्ग: 263
  • अनुसूचित जाति: 28
  • अनुसूचित जनजाति: 231

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Application Fees:

श्रेणीशुल्क
सामान्य एवं बाहर के अभ्यर्थी₹600
SC/ST/OBC/EWS/Divyang₹400
OTR शुल्क पहले भर चुकेदोबारा शुल्क नहीं

भुगतान के माध्यम: इंटरनेट बैंकिंग, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Eligibility Criteria:

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
  • साथ ही RSCIT या समकक्ष कंप्यूटर कोर्स
  • और CET स्नातक स्तर परीक्षा उत्तीर्ण
  • अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए।
  • अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, पर परीक्षा से पहले योग्यता पूरी होनी चाहिए।

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Age Limit:

(1 जनवरी 2026 को आधार मानकर)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट
  • 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट सभी को दी जाएगी (पिछले 3 वर्षों में परीक्षा ना होने के कारण)

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Selecation Process:

  1. लिखित परीक्षा (OMR आधारित)
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. मेडिकल परीक्षण
  4. अंतिम मेरिट सूची

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Exam Pattern:

विषयप्रश्नअंक
सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, राजनीति, करंट अफेयर्स3876
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति, राजनीति3060
सामान्य हिंदी और अंग्रेज़ी2244
तार्किक क्षमता, गणित4590
कंप्यूटर ज्ञान1530
कुल150300
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक
  • 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन (Negative Marking)
  • परीक्षा अवधि: 3 घंटे + 10 मिनट अतिरिक्त
  • उत्तर केवल नीले बॉल पेन से भरना अनिवार्य

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 How to Apply:

  1. rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  2. “Rajasthan Patwari Vacancy 2025” नोटिफिकेशन पढ़ें
  3. SSO पोर्टल में लॉगिन करें
  4. “Apply Now” लिंक पर क्लिक करें
  5. सभी आवश्यक जानकारी भरें
  6. दस्तावेज, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें
  7. श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क भरें
  8. आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Important Links:

लिंकक्लिक करें
👉 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ23 जून 2025
⏳ अंतिम तिथि29 जून 2025
📄 नोटिफिकेशन (Notice 1st)Download PDF
📄 नोटिफिकेशन (Notice 2nd)Download PDF
🌐 आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in


राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 एक सुनहरा अवसर है स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो 29 जून 2025 से पहले आवेदन जरूर करें और अपनी तैयारी अभी से शुरू करें।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें

Leave a Comment